कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ

कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ
*जय हनुमान जय श्रीराम के नारे से भक्तिमय हुआ माहौल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के जीरादेई  प्रखंड क्षेत्र के भरौली मठ परिसर मेँ सोमवार को नौ दिवसिय बाल मुकुंद महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्राम्भ हो गया ।यह यज्ञ परमसंत श्री रामनारायण दास महाराज के सानिध्य में हो रहा है ।वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा मठ परिसर से गॉव भ्रमण करते हुए सोना नदी के तट पहुचा जहॉ से लोगो ने कलश मे जल भर कर पुन: मठ परिसर में पहुंचे.जहां कलश स्थापन किया गया.इस यात्रा में 1001कन्याओं सहित अन्य लोग भाग लिए. नौ दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में प्रवचन,रामलीला व रासलीला का आयोजन किया गया है. यज्ञ के आचार्य अरविन्द मिश्र ने बताया कि यज्ञ समस्त पापो के नाश करने के लिए सरल उपाय है.बजरंग बली कलियुग के देवता है.इनके पूजन से समस्त विघ्नों का निवारण होता है तथा जीवों में सदबुद्धि को प्रार्दुभाव होता है. उन्होंने बताया कि

भरौली मठ परिसर में 28 वर्षों से परम गुरु रामनारायण दास जी के सानिध्य में प्रतिवर्ष बंसत पंचमी से यज्ञ आरम्भ होता है । श्री रामनारायण दास जी महाराज ने ने कहा कि विश्व कल्याण की कामना ही यज्ञ का मूल उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि यज्ञ से धार्मिक लाभ के साथ साथ वैज्ञानिक लाभ भी है जो विभिन्न बीमारियों से हमें बचाता है । महाराज जी ने बताया कि यज्ञ का मूल उद्देश्य लोक कल्याण होता है ।उन्होंने बताया कि आज विश्व में जो बीमारियां महामारी की तरह फैली हुई है ,ऐसी रोगों से छुटकारा पाने के लिये ही काफी मात्रा में प्रतिदिन हवन किया जाता है तथा शंख व घण्टी की ध्वनि गुंजित रहती है ।उन्होंने बताया कि इन सारे विधियों का वैज्ञानिक आधार है । ध्वनि का भी वैज्ञानिक आधार है जिससे विभिन्न प्रकार के कीटाणु नष्ट हो जाते है ।
यज्ञ के यजमान रविन्द्र कुमार यादव एवं उनकी धर्म पत्नी सीमा यादव है. इस मौके पर विकास कुमार सिंह , नंद जी चौधरी,नित्या नंद तिवारी, कमलेश राय, योगेंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम ओझा, विवेकानंद तिवारी, नंदू कुमार, अनिल सिंह, वीणा देवी, मंजू देवी, गीता देवी आदि हजारों श्रद्धालु शामिल थे.

यह भी पढ़े

नालंदा साइंस स्टडी सेंटर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सीवान को बनाए एवं बचाए रखने की हठ ने मुरलीधर शुक्ल उर्फ़ आशा शुक्ल को चरितार्थ किया

वर्ष 1665 में स्थापित सारण के जिला विद्यालय का अब कैसी है स्थिति!

मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी- विदेश मंत्री

अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश- उप राष्ट्रपति धनखड़

दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार, पांच फरवरी को मतदान, आठ फरवरी को परिणाम आयेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!