दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का दावा किया जा रहा है

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का दावा किया जा रहा है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

दिल्ली चुनाव की वोटिंग में करीब 58 फीसदी मतदान

EVM में 699 उम्मीदवारों की किस्मत हुई बंद

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान समाप्त हो गया. इसके साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. अधिकतर एजेंसियों ने बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया है.

सर्वेक्षण एजेंसियांAAPBJPकांग्रेसअन्य
Poll Diary18-2542-500-20-1
Chanakya Strategies25-2839-442-30-0
Matrize32-3735-400-10-0
Peoples Pulse10-1951-600-00-0
P Marq21-3139-490-10-0
Poll of Polls22-2742-492-30-1
Times Now Navbharat- JVC22-3139-450-20-1

Chanakya Strategies के अनुसार बीजेपी को बहुमत

चाणक्य ने दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. चाणक्य के अनुसार बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिल सकती हैं, तो आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Poll Diary के अनुसार भी बीजेपी को दिल्ली में बहुमत

पोल डायरी ने बीजेपी में को 42 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में 18 से 25 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. Poll Diary ने कांग्रेस को केवल दो और अन्य को 1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

Matrize के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

Matrize के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है. Matrize ने बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आप के खाते में 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. Matrize के अनुसार कांग्रेस को केवल एक सीट मिलती दिख रही है.

Peoples Pulse के अनुसार बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान

Peoples Pulse के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आम आदमी को केवल 10 से 19 सीटें मिलने अनुमान लगाया है. जबकि कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक दिल्ली चुनाव में 57.70 फीसदी वोटिंग हुई. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में बुधवार (5 फरवरी) वो वोटिंग हुई. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था, जो शाम शाम 6 बजे खत्म हुआ. हालांकि 6 बजे से पहले जो मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर कतार में लग चुके हैं वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

सबसे अधिक और सबसे कम मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में हुआ. यहां 63.83 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली हुआ, यहां 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 61.35 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 58.86 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 58.05 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ.

ईवीएम में बंद हुई 699 उम्मीदवारों की किस्मत

दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में महज 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बार करीब 58 फीसदी वोटरों ने मतदान किया है. बुधवार को दिल्ली विधानसभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मतदान किया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!