हुंडी कारोबारी से 1.15 लाख की लूट का खुलासा
मोतिहारी में 2 आरोपी गिरफ्तार; 15 हजार रुपए
हथियार और बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पास हुई हुंडी कारोबारी से लूट की वारदात का पुलिस ने महज 30 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लूट का एक हिस्सा, हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
सिकरहना के एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि 3 फरवरी की सुबह घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास अपराधियों ने फायरिंग करते हुए हुंडी व्यवसायी से 1,15,000 रुपए लूट लिए थे। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने स्थानीय सूचना और तकनीकी मदद से लूट के 15,000 रुपए, दो पिस्टल, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को पकड़ लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में जितना थाना क्षेत्र का सन्नी कुमार और घोड़ासहन थाना क्षेत्र का उज्ज्वल कुमार शामिल हैं। जांच में पता चला है कि उज्ज्वल कुमार पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें से तीन अभी फरार हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल
बक्सर में हत्या की साजिश नाकाम, कुख्यात सोनू गुप्ता समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार में भू-मालिकों को वसुधा केंद्र में भी मिलेगा दस्तावेज
बिहार में हत्या के एक मामले में 27 वर्ष बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया
कैसे बिना वीजा अमेरिका पहुंच जाते हैं लोग?
माता पूरन देवी के मंदिर के लिए जाना जाता है पूर्णिया नगर