सिधवलिया की खबरें : गुजरात से युवक का शव आते ही घर में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के डुमरिया गाँव के एक युवक के गुजरात मे मौत के बाद डुमरिया मे शव आते ही परिजनों मे कोहराम मच गया एवं पुरा गाँव गम मे डूब गया l बता दें कि महम्मदपुर थाने के डुमरिया गाँव के बालदेव सहनी का सताइस वर्षीय पुत्र नंदू सहनी गुजरात के राजकोट मे एक प्लाई फैक्ट्री मे काम करता था l
विगत दिनों वह फैक्ट्री के समीप स्थित तालाब मे नहा रहा था कि डूबने से उसकी मौत हो गई l वहाँ, साथियों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे घर डुमरिया लाया गया l शव घर आते ही परिवार मे चित्कार मच गया l माँ सनमतिया देवी, भाई देवनाथ सहनी,भागरीथ सहनी,चंदन कुमार, बहन तारा सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l
शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l दरोगा राजा कुमार ने बताया कि बुचेया के बजरंगी कुमार,मंजय राम व चंदन कुमार दुबे के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
कोर्ट परिवाद मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर गाँव मे छापेमारी कर कोर्ट परिवाद के मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि इस मामले मे सलेमपुर के शिवनाथ प्रसाद से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
दहेज हत्याकांड मामले का फरारआरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने हसनपुरगांव मे छापेमारी कर पूर्व के दहेज हत्याकांड मे मामले मे एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा राजा कुमार ने बताया कि हसनपुर के मेवालाल सहनी से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
अज्ञात वाहन के ठोकर से अर्जुन मॉल के सिक्योरिटी का हुआ मौत
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
खाना बनाने मे देरी होने से गुस्साए बेटे ने ली थी माँ की जान.. अब अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा
साइबर ठगी की शिकार हुई महिला को चार महीने बाद पुलिस ने लौटाया 1 लाख 698 रुपए