सिसवन की खबरें : मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर बड़ा सा पेड़ गिरा आवागमन हुआ बाधित।रघुनाथपुर प्रखंड के नेवारी गांव के सरकारी स्कूल के समीप शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे के करीब अचानक से एक बड़ा पेड़ गिर जाने के चलते रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। हालांकि इसके बाद से प्रशासन द्वारा इस पेड़ को हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। घंटा परिश्रम के बाद सड़क से गिरे हुए पेड़ को हटाया जा सका उसके बाद से आवागमन सुचारू में ढंग से चालू हुआ।
पुलिस ने शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने शराब किया बरामद। सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बंटी बब्ली शराब जप्त किया है। इस मामले में कारोबारी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है इसी के आधार पर पुलिस ने छपेमारी की जहां से कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे वहीं मौके से पुलिस ने 9 लीटर बंटी बबली शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है तथा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
राजस्व कैंप का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में राजस्व कैंप का हुआ आयोजन।सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में शुक्रवार को राजस्व कैंप आयोजन कर जमीन से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया।वहीं आयोजित राजस्व कैंप में लगभग आधा दर्जन लोगो ने भूमि स्वामी प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया तथा जमाबंदी को लेकर लोगो ने आवेदन दिए। आयोजित कैंप शुक्रवार को दिन के 2:00 बजे तक चला जिसमें राजस्व कर्मी सहित अंचल के कई कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर थाने में राजा राम ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया
नालंदा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
किसी भी मौसम में पाकिस्तान को नहीं मिलेगा सतलुज व ब्यास नदियों का पानी,क्यों?
विसर्जन में फायरिंग करने वाला सहित 4 गिरफ्तार
अमेरिका से निकाले जाएंगे 487 अवैध भारतीय प्रवासी