भाजपा की दिल्ली में 27 वर्ष बाद वापसी हो रही है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मौजूदा सीएम आतिशी सहित कई बड़े चेहरों ने चुनाव लड़ा. जिसपर सबकी नजरें टिकी थी. अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट हार चुके हैं.
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया
नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (परवेश साहिब सिंह) ने आप संयोजक को करारी शिकस्त दी है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को करीब 3000 से अधिक वोटों से हराया है. अबतक आए आंकड़ों के अनुसार प्रवेश वर्मा को 28238 वोट मिले, जबकि केजरीवाल को केवल 24583 वोट मिले. इसी सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित की भी करारी हार हुई. कांग्रेस ने उन्हें नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इस सीट पर वो तीसरे नंबर पर रहे. अबतक जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार उन्हें केवल 4217 वोट मिले हैं.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी करारी हार मिली है. जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने वाले सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया. तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट मिले हैं, जबकि सिसोदिया को 38184 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 675 वोट के अंतर से सिसोदिया को हराया है.
हारते-हारते आतिशी को मिली जीत
आम आदमी पार्टी की दिग्गज नेता और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही. आतिशी ने कालकाजी से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया. आतिशी ने बिधूड़ी को करीब 2800 वोट के अंतर से हराया. आतिशी को 47267 वोट मिले, जबकि बिधूड़ी को 44472 वोट मिली. इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी चुनाव लड़ा था. जिसमें उनको हरारी हार का सामना करना पड़ा. लांबा को केवल 3803 वोट मिले हैं.
सौरभ भारद्वाज भी हारे
आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश नगर से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय ने हरा दिया. भारद्वाज को कुल 46231 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें केवल 6677 वोट मिले.
गोपाल राय को मिली जीत
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री गोपाल राय ने अपनी सीट जीत ली है. राय को आम आदमी पार्टी ने बाबरपुर से मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 22439 वोट के अंतर से हराया. राय शुरू से आगे चल रहे थे. गोपाल राय को कुल 74405 वोट मिले हैं, जबकि अनिल कुमार वशिष्ठ को 51966 वोट मिले. कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान तीसरे स्थान पर रहे.
कपिल मिश्रा धमाकेदार जीत की ओर बढ़े
बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा धमाकेदार जीत की ओर से बढ़ चुके हैं. आरंभ से ही कपिल मिश्रा बढ़त बनाकर चल रहे हैं. कुछ राउंड की गिनती बाकी है. अबतक जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार कपिल मिश्रा 44000 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस के डॉ. पीके मिश्रा हैं. जिन्हें केवल 2312 वोट मिले हैं.
इस मशहूर कॉलेज से किया है MBA
प्रवेश वर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम से की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोरीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने फ़ोर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमबीए किया. प्रवेश बचपन से ही पढ़ाई में एक अव्वल छात्र रहे हैं.
कैसा रहा है प्रवेश वर्मा का राजनैतिक करियर ?
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में महरौली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था. इसके बाद मई 2014 में उन्हें लोक सभा सदस्य के रूप में चुना गया और 2019 में एक बार फिर उन्हें लोक सभा सदस्य के रूप में चुना गया. इसके अलावा वे 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के सदस्य भी थे.
3186 वोटों से दी अरविंद केजरीवाल को मात
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली लोकसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 3186 वोट से हरा दिया है. प्रवेश वर्मा के जीत के बाद उनके परिवार और प्रशंसकों के बीच खुशी का माहौल है और लगातार उनके घर के बाहर से जश्न मनाते लोगों के विजुअल सामने आ रहे हैं.
- यह भी पढ़े………………..
- 8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा
- शिक्षक हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार