गोपालगंज में कुख्यात अपराधी मनीष यादव एनकाउंटर में ढेर
UP तक फैला था नेटवर्क, गैंग में शामिल थे 35 गुर्गे
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार के गोपालगंज में अपराधियों और पुलिस के बीच में घंटों गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोलीबारी में एक एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया है। जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के समीप की है।
पुलिस कस्टडी से भागने की कर रहा था कोशिश
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुख्यात अपराधी मनीष यादव को एसटीएफ की टीम और गोपालगंज पुलिस पड़कर अपने साथ ला रही थी। इसी दौरान कुख्यात मनीष यादव जो उचकागांव थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। जिसके ऊपर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है। वह पुलिस की कस्टडी से फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा।
एसपी ने बताया कि अपराधी मनीष यादव के द्वारा पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिससे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी मनीष यादव को गोली लगी। जब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्वेलरी शॉप की लूट में भी था शामिल बता दें कि गोपालगंज में हाल के दिनों में जितनी भी हत्या या ज्वेलरी शॉप की लूट की वारदात हुई है। इन सबों में कुख्यात मनीष यादव की संलिप्तता पाई गई थी। गोपालगंज एसपी ने बताया कि मनीष यादव उचकागांव के भगवानपुर निवासी ललन यादव का बेटा था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस की ओर से ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
कई हत्या की घटना में था शामिल बताया जाता है कि इस अपराधी के द्वारा ही हाल के दिनों में उचकागांव के पूर्व मुखिया और शिक्षक अरविंद यादव, संवेदक प्रखर दुबे सहित कई लोगों की हत्या का मुख्य शूटर बताया जाता है। वहीं गोपालगंज, सिवान और छपरा में भी हाल के दिनों में ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के ज्वेलरी और पैसे की लूट की वारदात हुई थी।
इसमें भी मनीष यादव की संलिप्तता पाई गई है। बहरहाल पुलिस ने मृतक अपराधी के पोस्टमार्टम के साथ ही पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी है एसटीएफ जवान खतरे से बाहर वहीं एसटीएफ के घायल जवान का नाम रोशन कुमार है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल जवान की हालत अब खतरे से बाहर है। बहरहाल गोपालगंज में सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी की फैल गई है। वहीं पुलिस के इस एनकाउंटर की वजह से अब अपराधियों में भी खौफ का माहौल है।
यह भी पढ़ें
गले में अंगूर फंसने से 16 माह के बच्चे की मौत
भाजपा नेताओं ने दिल्ली में जीत पर मनाया जश्न
भाजपा की जीत पर विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न
परीक्षा के डर से बचाएगा 4 आर फॉर्मूला
समन्वित और सार्थक प्रयासों से संभव है फाइलेरिया उन्मूलन