महावीरी विजयहाता में प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का भव्य प्रसारण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का भैया-बहनों के बीच समारोहपूर्वक भव्य प्रसारण किया गया।
विद्यालय के खचाखच भरे विशाल वंदना हॉल में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसे षष्ठ से द्वादश तक के उपस्थित भैया-बहनों ने पूरी तन्मयता से देखा। ध्यातव्य है कि इस कार्यक्रम का महावीरी विजयहाता सहित देश के सभी विद्यालयों में 11 से 12.15 बजे के बीच लाइव प्रसारण किया जा रहा था।
महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह पहल पिछले सात वर्षों से लगातार छात्रों को तनावरहित बनाकर उत्साहपूर्वक परीक्षा के लिए तैयार करने तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन करने में बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है।
कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार के साथ ही आचार्य प्रकाश चंद्र वर्मा, सिद्धिसागर मिश्र, सरोज कुमार, जयशंकर पांडेय, श्रीमती सरोज कुमारी तथा अन्य सभी आचार्य बंधु-भगिनी तत्परता से लगे रहे।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि भैया-बहनों ने इस कार्यक्रम का न केवल लाभ उठाया, बल्कि ऐसे प्रेरक एवं दिशा देने वाले कार्यक्रम के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
चंपारण के लाल मधुरेंद्र को मिलेगा महान दानवीर धनुर्धर कर्ण पुरस्कार
पुराना किला में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का हुआ आयोजन
स्पीड ब्रेकर पर दो ट्रकों की हुई आमने सामने टक्कर, दोनों चालक घायल
प्रखंड प्रमुख और प्रभारी डॉ ने खुद दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुभारंभ
कोसी क्षेत्र का दुर्दांत बदमाश एक लाख का इनामी प्रिंस कुमार पंजाब, से गिरफ्तार
बीरेन सिंह का त्यागपत्र कोर्ट और जनता के दबाव का असर है-राहुल गांधी
गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?
घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान
सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+
पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें