मुखिया जी को मिला नया काम, शराब के अड्डों पर रखेंगे नजर, बिहार पुलिस मुख्यालय का…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में मुखिया, पार्षद और चौकीदार जहरीली शराब के अड्डे को चिन्हित कर पुलिस को बताएंगे। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गई है। जहरीली शराब कांडों के आरोपितों की शहर से पंचायत तक रोजाना निगरानी की जाएगी। उत्पाद विभाग व जिला पुलिस मुखिया, वार्ड पार्षद व चौकीदार की मदद से कार्रवाई करेंगे।
बताया गया कि जहरीली शराब से मौतें रोकने को संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी,बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान और गोपालगंज सहित अन्य जिलों से जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आ चुका है। इसमें जिले के कटरा, कांटी, हथौड़ी और काजी मोहम्मदपुर सहित अन्य थाना क्षेत्र शामिल हैं।
परिजनों के आरोप पर पुलिस ने कई आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, वह जमानत पर छूटने के बाद वर्तमान में क्या कर रहे है, इसकी सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के संबंधित अधिकारी को निगरानी करने के लिए कहा गया है।मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त उत्पाद विजय शेखर दुबे ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में शराब के सेवन और खरीदने से आम लोग बचें। शराब धंधेबाजों और स्प्रिट माफियाओं को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने आमलोगों से भी कहा है कि अगर आपके आसपास इस तरह की कोई गतिविधि हो रही है, तो इसकी सूचना दें,मुजफ्फरपुर में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर में पप्पू साह और उमेश राम की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस दौरान राजू साह और धर्मेंद्र कुमार की आंख की रोशनी भी चली गई थी। घटना सितंबर 2023 की है। मामला सामने के बाद शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में हड़कंप मच गई थी। बताया गया था कि चारों ने देसी शराब पी थी।
इसी तरह कांटी थाना के सिरसिया में चार लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस दौरान कई लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई थी। मृतकों में सुमित राय उर्फ गोपी व अशोक कुमार सहित दो अन्य लोग थे। मामला सामने आने के बाद तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत ने कांटी थानेदार और दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया था।
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई
अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है
तिरुपति लड्डू मामले में CBI ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है
ट्रंप से मिलने को उत्सुक हूं- पीएम मोदी