श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अंतिम दर्शन कर रहे श्रद्धालु
कल जल समाधि,इकबाल अंसारी ने दी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अयोध्या श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का शव बुधवार दोपहर लखनऊ से एंबुलेंस से अयोध्या लाया गया। आचार्य सत्येंद्र दास के शव को गोपाल मंदिर के कक्ष में रखा गया है।यहां उनका अंतिम दर्शन के लिए संत,महंत और श्रद्धालु पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आचार्य सत्येंद्र दास को गुरुवार दोपहर 12 बजे सरयू में जल समाधि दी जाएगी।राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेन्द्र दास ने आचार्य सत्येंद्र दास का अंतिम दर्शन किया।
लखनऊ के पीजीआई में बुधवार सुबह आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया। आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे।डॉक्टरों की निगरानी में लगातार आचार्य सत्येंद्र दास का इलाज चल रहा था।ब्रेन स्ट्रोक के अलावा सत्येंद्र दास को कई अन्य बीमारियां भी थीं। काफी प्रयास के बाद भी आचार्य सत्येंद्र दास की जान नहीं बचाई जा सकी। पीजीआई में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था।
बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी भी आचार्य सत्येंद्र दास के दर्शन करने पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की।इकबाल अंसारी ने कहा कि वो मेरे लिए मेरे पिता की तरह थे।उन्होंने कभी भी हिंदू-मुसलमान का भेद नहीं किया और सभी को आशीर्वाद दिया।
खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा भी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने आचार्य सत्येंद्र दास के पार्थिव शरीर का दर्शन किया। राज्य मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और जिला मंत्री परमानंद मिश्रा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
संत शिरोमणि रैदास की जयंती मनाई गई
एक तेंदुए की तलाश में दो राज्यों की टीम, दहशतजदा लोग रात भर जग रहे
समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोस्त की हत्या मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
तिरी पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार