मुंगेर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में मुखिया पति सहित दो गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस पर हमला किए जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय अब बहुत सख्त हो गया है। जिसके बाद राज्य के विभिन्न जिलों में ऐसे मामलों मे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। ताजा मामला में मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सामने आया है।
जहाँ पुलिस ने मय पंचायत के मुखिया पति विकास यादव के अलावा स्थानीय निवासी फरार वारंटी झुनझुन यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुखिया पति पर 10 माह पूर्व वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने का आरोप था।
आरोपी को छुड़ाने के दौरान मुखिया पति सहित अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला किया था। इस मामले में पुलिस के आवेदन पर चार आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी,बताते चलें की डीजीपी बनने के बाद विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को पुलिस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया था।
कहा की पुलिस पर हमले में शामिल लोगों की जिलास्तर पर सूची बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों की पुलिस को छापेमारी या अन्य कार्रवाई के समय पर्याप्त दल-बल के साथ जाने का निर्देश दिया गया था।
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर! सरकारी जमीन को वक्फ के नाम पर दर्ज करने वाले अधिकारी होंगे चिह्नित
ग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन
सिसवन की खबरें : 72 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन प्रारंभ
सिसवन में प्रखंड पंचायत समिति की हुई बैठक
Raghunathpur: गेहूं के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, इलाके में सनसनी
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत