इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तत्वधान में अमनौर पोस्ट ऑफिस के नाबार्ड स्पॉन्सर्ड एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के सभागार में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तत्वधान में अमनौर पोस्ट ऑफिस के नाबार्ड स्पॉन्सर्ड एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जहाँ आस पास के सैकड़ो ग्रामीण बुद्धिजीवी शिक्षक उपस्थित थे। उप डाक अधीक्षक दीपक शाह ने वित्तीय साक्षरता समावेशन के बारे में जानकारी दी तथा डाक विभाग के विभिन्न उत्पाद के बारे में जानकारी दी। वरीय शाखा प्रबंधक अमित पाठक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डीबीटी मैपिंग व सरकारी योजना का लाभ लेने की अनिवार्यता के बारे में बताया ।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कैंप में लोगों ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की तथा 100 से अधिक लोगों ने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का निशुल्क आधार नामांकन भी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बनवाया। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने अपने आधार पर मोबाइल नंबर भी जुड़वाया ताकि वे सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आसानी से पंजीकरण करा सके।
ग्रामीणों ने बचत खाता सुकन्या खाता खुलवाया। शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह अभिषेक कुमार सिंह एग्जीक्यूटिव आईपीपीबी, श्री अमन कुमार रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव ने दिप प्रज्वलित कर किया मंच का संचालन विशाल कुमार मेल ओवरसीज ने किया। इस मौके पर डाक विभाग के शाखा डाकपाल स्वामी शरण तिवारी बीपीएम के साथ सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय के छात्रों ने अपने माता – पिता और विद्यालय का किया नाम रोशन
देश को समृद्घ और खुशहाल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का रहेगा अहम योगदान : सुभाष सुधा
बिखर रहे चूल्हे सभी, सिमटे आँगन रोज,नई सदी ये कर रही,जाने कैसी खोज : प्रियंका सौरभ