बाईक यात्रा रैली का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा के गरखा विधानसभा मे जनसुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा जी बाईक यात्रा के दौरान भ्र्ष्ट शिक्षा, भ्र्स्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ युवाओं की बाईक यात्रा रैली का गरखा सारण की धरती पर सैकड़ो कर्यकर्ताओ ने फूल मला पहनाकर भव्य स्वागत एव अभिनन्दन किया गया.
वही उक्त मौके पर आनंद मिश्रा ने गरखा चौक स्थित शहीद इन्द्रेदेव चौधरी जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
उक्त मौके पर धर्मेंद्र राय, अशोक गुप्ता, सम्पत राम राही, पन्ना लाल मांझी, विकाश कुमार सिंह,मंटू शर्मा,रंजीत राय,मुन्ना राम, संजीत सिंह, रंजीत सिंह, अरुण जी,आदि लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
यह मृत्यु कुंभ है- ममता बनर्जी
केंद्रीय मंत्री से मिलकर मातृ शक्ति पर चर्चा
कैंसर पीड़ित पत्रकार अर्चना सेठी को एमडब्ल्यूबी ने दी 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद