सिसवन की खबरें : नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के गुठनी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जमीन से संबंधित कार्यों को लेकर जानकारी दी गई। वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैयत तथा गैरयत एवं जमीन के सर्वे में किन-किन कागजों को लगाना है और कैसे यह कार्य कराए जाएंगे इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
शराब पीने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार।सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में दरौंदा थाना क्षेत्र के बागौर गांव निवासी पवन कुमार शर्मा तथा छोटेलाल माझी शामिल है वही तीसरा आरोपी मांझी थाना क्षेत्र के जानी छपरा गांव निवासी गुड्डू भारती है। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
मुजफ्फरपुर का व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य सड़क पर मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए घायल व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी रघुनाथ शाह के पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है।वही सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान सिवान निवासी मोहम्मद उस्मान के पुत्र हैदर अली के रूप में हुई है।जबकि सिसवन चैनपुर मुख्य सड़क पर हुए बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान घुरघाट गांव निवासी रमेश भारती के पुत्र पियूष भारती के रूप में हुई है।तीनो घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई है।
नाबालिक लड़की गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मुंद्रिका राय के पुत्र छोटू कुमार राय के रूप में हुई है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जानकारी दी।
बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन चैनपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार को हुए बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान घुरघाट गांव निवासी रमेश भारती के पुत्र पियूष भारती के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
यह भी पढ़ें
भाजपा ने कुरूक्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की रणनीति को दिया अंतिम रूप
रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे
छपरा में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती
गुरु ही पूरे जगत में जीवन के रहस्यों से पर्दा हटाकर हमें सत्य का दर्शन करते हैं : लक्ष्मण पांडेय