सिवान की खबरें : मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू

सिवान की खबरें : मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। 25 फरवरी को मेहंदार महोत्सव एवं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाये जाने के लिये की गई तैयारी को लेकर बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार एवं सिओ पंकज कुमार ने महोत्सव स्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कई बिंदुओं की समीक्षा की ।जिसमें बैरिकेडिंग करने,श्रधालुओं के ठहरने, पेयजल, स्वास्थ्य, महोत्सव स्थल पर बनने वाले पंडाल, सहित विंदुओं कि समीक्षा की गई।

 

मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान भागर गांव निवासी बलिंदर राम की पत्नी जानकी देवी के रूप में हुआ है। घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।

 

प्रखंड के अधिकारियों को खिलाई गई दवा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सिसवन प्रखंड के अधिकारियों को खिलाई गई दवा। सिसवन प्रखंड के प्रखंड तथा आंचल में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मियों को बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आशा कर्मियों द्वारा दवा खिलाई गई। इस बात की जानकारी सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने दी उन्होंने बताया की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जहां प्रखंड के सभी अधिकारी तथा कर्मियों को दवा खिलाई गई वहीं इस अभियान में लोगों से सहयोग करने को लेकर भी अपील की गई।

 

सिसवन में संत समागम का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के सिसवन में संत समागम का हुआ आयोजन। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के ब्रह्म विद्यालय एवं आश्रम शाखा कुटी सिसवन में दो दिनों तक चलने वाले संत समागम का आयोजन किया गया। वही संत समागम में भाग लेने को लेकर आए श्री श्री 108 श्री स्वामी जी महाराज परमहंस जी के आगमन पर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया।गौरतलब होकी आयोजन 20 फरवरी तक चलेगा जिसमें दूर-दूर से आए हुए संत भाग लेंगे।

 

शराब पीने के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार। बताते चले की सिसवन प्रखंड के चैनपुर थान पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दरौली थाना क्षेत्र के राजन साहनी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांद मोहम्मद,आस मोहम्मद तथा एम एच नगर थाना क्षेत्र के शमसुद्दीन आलम शामिल है। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई

 

 

 

बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।मृत महिला की पहचान बेलौर गांव निवासी इंद्रावती देवी 40 के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में कुछ काम कर रही थी तभी वह बिजली के चपेट में आ गई जिस से वह बुरी तरह जख्मी हो गई।जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर बुधवार को परिजनों को सौंपा दिया।

 

दरौली में पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

दरौली में पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक।बताते चले कि दरौली प्रखंड के दरौली प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए गए।वहीं बैठक के दौरान जन वितरण दुकान तथा शिक्षा से संबंधित मुद्दे छाए रहे।

यह भी पढ़े

पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार

सारण की खबरें :   पुलिस ने 180.90 ली० विदेशी भी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार 

महाकुंभ की अतुलनीय प्रशासनिक तैयारियां शोध का विषय है

अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रूपये लूटे।

पूर्वांग पूजन के साथ नव पिंडी प्रतिष्ठात्मक सह शतचंडी महायज्ञ शुरू।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!