दरौली पुलिस ने स्कार्पियो से 414 अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, दो फरार
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र के बवना बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर स्कार्पियो समेत 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मौके का फायदा उठा कर 3 फरार हो गए ।
बरामद शराब की कुल वजन 414 लीटर बताई जा रही है। वही थाना प्रभारी रौसन कुमार ने बताया कि 3 बजे सुबह सूचना मिला कि स्कार्पियो से शराब की खेप पहुचाई जा रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए बवना बाजार के पास सुबह में नाकेबंदी कर गाड़ी समेत3 व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार अभ्युक्त का नाम बिजय यादव पिता मुखबिर यादव ग्राम भोपतपुर, बलिस्टर कुमार पिता श्रीकांत राम ग्राम कबीरपुर, नौतन तथा ग्राम गंधरपा का संदीप कुमार पिता बीरेंद्र राउत है । दो आरोपी फरार हो गए । गाड़ी जप्त कर सभी को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
महाकुंभ स्नान पर गंदे पोस्ट शेयर करने पर बड़ा एक्शन!
चारधाम को रेलवे से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना
दारौंदा में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी से क्यों मिले एस जयशंकर?