पटना में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
लंबे समय से घर में चल रहा था निर्माण, दो गिरफ्तार
अर्धनिर्मित हथियार और सामग्री जब्त
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के सिंगरामपुर गांव में सोमवार को अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अर्धनिर्मित मिनी कट्टा और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है।गिरफ्तार आरोपियों में सिंगरामपुर के राजू यादव (45) और चिकसौरा के शशि कुमार (40) शामिल हैं।
मौसमी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।उन्होंने कहा कि इस घर में लंबे समय से अवैध हथियारों का निर्माण होता था। पुलिस का यह मानना है कि यहां काफी दिनों से अवैध रूप से गन बनाकर दूसरी जगह पर सप्लाई की जाती थी।
पुलिस अब जांच कर रही है कि अब तक कितने हथियार बनाए गए। दोनों का आपराधिक इतिहास देख रही पुलिस पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि दोनों लोगों ने अब तक कितनी मात्रा में गन का निर्माण किया है।
साथ ही निर्मित गन को कहां-कहां बेचा जाता था। साथ ही गिरफ्तार दो व्यक्तियों का तार किसी बड़े अपराधी गिरोह से जुड़ा है या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें
सीवान की खबरें : महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ,एसडीपीओ ने मेंहदार में तैयारियों का लिया जायजा
बड़कागांव में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया
बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन
पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान.
मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद