सीवान की खबरें : महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ,एसडीपीओ ने मेंहदार में तैयारियों का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सोमवार की साम महेंदार पहुंचकर महाशिवरात्रि और महेंदार महोत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया.एसडीओ ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इस दौरान बीडीओ राजेश कुमार , सीओ पंकज कुमार चैनपुर थाना अध्यक्ष गौरव सिन्हा ,आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार, उद्यान पदाधिकारी दीपक कुमार सहित अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.
झोपड़ी के घर में आग लगने से हजारों की क्षति
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में एक पलानी नुमा घर में आग लग जाने के चलते उसमें रखे हजारो रुपए के सामान जलकर रखोगे। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सोमवार की सुबह जानकारी दी गई। पलानी नुमा घर देव सुंदर राम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पलानी नुमा घर में रखा खाने के लिए चार क्विंटल गेहूं तथा पाँच हजार रुपए नगद जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीण दौड़कर आए तथा बड़ी मुश्किल से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक पलानीनुमा घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे।घटना बीती रात्रि 2:00 बजे के करीब की बताई जा रही है।
मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गये। घायलो में स्थानीय निवासी बच्चा राम का पुत्र देवसुंदर राम व उसकी पत्नी कमला देवी शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य करने द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई।
मारपीट की घटना में मां बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां बेटा घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी उपेंद्र साह गोंड़ की पत्नी बुच्ची देवी व व पुत्र धन्नु कुमार शामिल है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई।
एसडीओ ने गुठनी में शांति समिति की किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
महाशिवरात्रि को पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्धेय से जिला प्रशासन से आये एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सोहगरा शिवधाम के सभागार में सोमवार सायं आयोजित हुई। बैठक में एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह,सीओ डॉ विकास कुमार,एसआई गणेश चौहान,मंदिर के महंत अरविंद गिरी,बाबा हँसनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश सिंह,मिनहाज सोहग्रवी,सुरेंद्र चौहान आदि ने भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं की सुबिधा के विंदु पर अपना अपना विचार रखा।
उत्तर प्रदेश में चल रहे हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता रखने पर बल दिया गया जिससे किसी परीक्षार्थी के आवागमन में अवरोध न आये। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा पर ध्यान रखने पर चर्चा हुआ।
जगह जगह बैरिकेटिंग करने के स्थान को चिन्हित किया गया। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल व अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी ऐसा एसडीपीओ द्वारा जानकारी दी गयी। विदित हो कि महाशिवरात्रि पर्व पर सोहगरा शिवधाम में 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की पहुचने की उम्मीद है। बैठक में मुखिया रणजीत कुशवाहा,बीडीसी भीमराज यादव,परमानंद शर्मा,सत्येंद्र मिश्र,जयप्रकाश पांडे,कौशल सिंह सहित कई अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
बड़कागांव में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया
बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन
पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान.
मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद