ब्राइट शिक्षण संस्थान के बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर (बिहार):
पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर ब्राइट शिक्षण संस्थान के बच्चों ने अमनौर पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाली। रैली को स्थानीय मुखिया पुत्र राजीव सिंह राजपूत और पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बच्चों ने नशा मुक्ति के स्लोगन लिखे तख्तियां हाथों में लिए और नारे लगाते हुए पूरे अमनौर बाजार का भ्रमण किया। रैली के दौरान “घर परिवार बचाना है नशा मुक्ति अपनाना है” और “नशा एक बुराई है मौत का दूसरा भाई है” जैसे नारे लगाए गए।
सबइंस्पेक्टर आयुष कुमार नर्मता कुमारी ने बच्चों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया और कहा कि नशा से जीवन और मान-प्रतिष्ठा दोनों खत्म हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर मुखिया पुत्र राजीव सिंह राजपूत ने कहा कि शराब बंदी कानून के कारण बिहार में सामाजिक विकास हुआ है, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, और घर-परिवार में शांति का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि नशा शरीर के साथ-साथ चेतना को भी नष्ट कर देता है।इस कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस, शिक्षक, और सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे। कार्यक्रम का समापन सबइंस्पेक्टर आयुष कुमार नर्मता कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह भी पढ़े
अमनौर परसुरामपुर गांव का युवक बना चार्टर्ड अकाउंटेंट
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात है विश्व भर में : राम प्रसाद पॉल
सीवान की खबरें : मनोकामना नाथ मंदिर में शिव विवाह का आयोजन
विस अध्यक्ष ने किया एमएलए हॉस्टल का औचक निरीक्षण