महाशिवरात्रि के अवसर पर बगौरा में निकली भव्य शोभायात्रा।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*Extension पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात शोभायात्रा शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव पर बड़े धूम धाम तथा श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ भव्य और अनोखी शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान बगौरा पश्चिमी BDC भीम सिंह के नेतृत्व में शिव पार्वती की झांकी गाजे बाजे, ढ़ोल नगाड़े और हाथी, घोड़े के साथ भव्य शिव बारात शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाथ में झंडे लिए हर-हर महादेव तथा जय शिव, जय शिव का जयकारा लगा रहे थे, जिससे सारा वातावरण शिवमय हो गया था।
शिव बारात शोभायात्रा बगौरा पुरानी बाजार, न्यू मार्केट, पश्चिम टोला, शिवमोड़ होकर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर परिसर में पहुंचा।
जहाँ पारम्परिक तरीके से आचार्य द्वय गिरिराज मिश्रा व नितेश पाण्डेय ने वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया। वही कोरड़ गाँव के नवयुवकों द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, मुकेश दूबे संजीत जायसवाल उर्फ शेरा, राकेश दूबे, सोनू पाण्डेय, राजन कुशवाहा, मुकेश सिंह, लव सिंह, कमल पाण्डेय, दीनदयाल पाण्डेय, रतन सोनी,पवन तिवारी, संतोष तिवारी, विजय गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता , काशीनाथ प्रसाद, पवन गुप्ता, बोलबम पाण्डेय, विकास यादव, सच्चितानंद गुप्ता आदि गणमान्य लोंग उपस्थित थे।