संगम की रेती पर बिखरी चमक-दमक अब सिमटने लगी है

संगम की रेती पर बिखरी चमक-दमक अब सिमटने लगी है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

संगम की रेती पर बीते 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच बिखरी चमक-दमक और शिविरों की आभा अब सिमटने लगी है। चार हजार हेक्टेयर में फैली अस्थायी नगरी में शुक्रवार को सामान समेटने वालों की हलचल कुछ अधिक ही दिख रही थी। महाकुम्भ को पहली बार चार हजार हेक्टेयर में बसाया गया था। 45 दिनों के आयोजन में सबसे अधिक भीड़ कहीं थी तो संगम पर और सेक्टर 20 अखाड़ा मार्ग पर। शुक्रवार को संगम तट पर श्रद्धालु जुटे थे, लेकिन महाकुम्भ के सामान्य दिनों का 10वां हिस्सा भी नहीं थे। यहां पर दोपहर 12 बजे के करीब सफाई अभियान चल रहा था।

लोग स्नान करते और आराम से बाहर निकल जाते। किसी को अधिक परेशानी नहीं हो रही थी। अभी सारे के सारे पांटून पुल बने हुए थे लेकिन इन पांटून पुलों पर अब किसी को रोकने की जरूरत नहीं थी। लोग सामान्य तरीके से आरपार जा रहे थे। पांटून पुल पार करते ही अखाड़े के शिविरों की रौनक अब नहीं दिख रही थी। शिविर और धर्म ध्वजा पूरी तरह से उखड़ गए थे और खाली जमीन दिख रही थी। संगम लोवर मार्ग से दक्षिण की ओर जाते वक्त ऐरावत घाट जो कभी श्रद्धालुओं से भरा रहता था, वहां पर बहुत कम लोग जाते दिखे। वहीं उत्तर की ओर बड़े-बड़े शिविर खाली थे। पड़ा सामान समेटा जा रहा था।

परेड में भीड़ और दुकानें अभी बाकी

परेड की बात करें तो यहां पर भीड़ दिखी। यह भीड़ कहीं रुकने के लिए बल्कि संगम की ओर जाने वाली थी। वहीं सरकारी प्रदर्शनियां भी अब हटाई जा रही थीं। ओडीओपी, खादी प्रदशनी के टेंट के बार टिन को हटाया जा रहा था। अफसरों कहा कहना है कि अब सभी सामान समेटने की तैयारी चल रही है। अगले 15 दिन में सभी सामान हटा लिया जाएगा।

महाकुम्भ के सफल आयोजन पर नगर निगम के अफसरों और स्वच्छता कर्मियों को सम्मान देने के लिए शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेयर और प्रमुख सचिव नगर विकास ने अपर नगर आयुक्त समेत 16 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।

नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि आज विश्वभर में इस महाकुम्भ की जो चर्चा हो रही है, वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा तथा आप सबकी मेहनत है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि एक शब्द में कहूं कि आपने मैजिक कर दिया। जिस लगन और जिस मेहनत से आपने काम किया है, ये एक मिसाल है। एक नहीं 30 विश्वविद्यालय इसको पढ़ रहे हैं।

सफाई कर्मियों ने तो कमाल कर दिया। प्रमुख सचिव ने कहा कि कई लोगों ने व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की। मीडिया ने भी दिखाया। इस पर हमने रेंडम सर्वे कराया और 85 फीसदी लोगों ने अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताया। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि टीम भावना से होने वाले कार्य का ही परिणाम है कि महाकुम्भ जैसा विशाल आयोजन सफल रहा है।

इन लोगों को किया गया सम्मानित

अपर नगर आयुक्त अमरीश कुमार बिंद, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, मुख्य अभियंता संजय कटियार, जीएम जलकल कुमार गौरव, डॉ. महेश कुमार एनएसए, प्रमोद कुमार द्विवेदी सीटीएओ, संजय रथ मिशन मैनेजर, डॉ. रंजना त्रिपाठी, धारिणी श्रीवास्तव डेटा विश्लेषक एसडब्ल्यूएम, सफाई नायक सत्यम कुमार पाल, हर्ष कुमार तिवारी, कुंदन सिंह, रीता देवी, मनोज कुमार सम्मानित किए गए।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!