नवादा में लूटपाट मामले में दो युवक गिरफ्तार, लूट के 15 हजार रुपए और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा पुलिस ने वारिसलीगंज में हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि घटना 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे की है। जहां दौलतपुर पेट्रोल पंप के पास दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से 15,000 रुपए और मोबाइल लूट लिया थाघटना के अगले दिन पीड़ित ने वारिसलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सटीक सूचना और जांच के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर्वा निवासी संतोष कुमार और राजबलभ कुमार उर्फ राजबलम कुमार के रूप में हुई हैं। दोनों की उम्र लगभग 19 वर्ष है।
पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
दो साल बाद यानी 2027 में अगला कुंभ कहाँ लगेगा?
जयराम महिला पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मनोज मलिक एंडब्ल्यूबी जिला भिवानी के अध्यक्ष नियुक्त : दीपक मिगलानी