बदमाशों के घटना अंजाम देने से पहले पहुंच गई पुलिस! चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे हैं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते सभी अपराधी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए. उनके पास से दो बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
बाइक लूट की कोशिश नाकाम
डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अपराधियों ने पानापुर करियाद थाना क्षेत्र के बिट्टू कुमार की बाइक लूटने की कोशिश की थी. जब अपराधियों ने बिट्टू को रोका और बाइक छीनने की कोशिश की, तो उसने चालाकी से बाइक की चाबी सड़क किनारे फेंक दी और शोर मचाने लगा.
बिट्टू की आवाज सुनकर कांटी थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आते देख अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया.अपराधियों की हुई पहचान गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पानापुर करियाद थाना क्षेत्र के रौनक, अजीत, मनजीत और पारू थाना क्षेत्र के मनोज कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस अब इन सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे पहले भी इस तरह की वारदात में शामिल थे या नहीं.पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी वारदात मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाकों में हाईवे पर लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात टल गई. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है और लूटपाट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़े
दो साल बाद यानी 2027 में अगला कुंभ कहाँ लगेगा?
जयराम महिला पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मनोज मलिक एंडब्ल्यूबी जिला भिवानी के अध्यक्ष नियुक्त : दीपक मिगलानी