दारौंदा डाकघर में डेढ़ लाख रूपये की सम्पति की हुई चोरी।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दरौंदा प्रखण्ड के दारौंदा बाजार में स्थित डाकघर में चोरों ने रात में ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रूपये की सम्पति चोरी कर ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के कारण पोस्ट ऑफिस बन्द था। चोरों ने पोस्ट ऑफिस के पिछले दरवाजे का ताला तोड कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली।
गुरुवार की सुबह जब सफाई कर्मी पोस्ट ऑफिस पहुंचा, तो देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। सफाईकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना सब पोस्ट मास्टर सत्येंद्र कुमार को दी। जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
चोरों ने कार्यालय में रखें हुए तीन कम्प्यूटर सिस्टम, बैट्री, इन्वर्टर की चोरी कर ली तथा कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी नष्ट कर दिया है।
चोरी करके भागने के दौरानपोस्ट ऑफिस के चहारदीवारी के अंदर ही पूरब दिशा की तरफ कम्प्यूटर का वायर सेट गिरा हुआ मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर इसी तरफ से भागे हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।