बिहार में सीवान के लाल व पूर्व सीएस आमीर सुबहानी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी

बिहार में सीवान के लाल व पूर्व सीएस आमीर सुबहानी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. बच्चों की सहमति से उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया है. इसी हफ्ते उनका निकाह हुआ है, जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हुए. दोनों बच्चे भी मौजूद रहे. बुधवार को दावत-ए-वलीमा का आयोजन पटना के अनीसाबाद स्थित पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में हुआ था, जिसमें खास लोगों को आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर सियासतदां समेत सभी मेहमानों ने उन्हें शादी की मुबारकबाद दी.

तीन साल पहले हुआ था पत्नी का इंतकाल

तीन साल पहले सीढ़ी से गिर जाने की वजह से उनकी पहली पत्नी 45 वर्षीया डॉ. सादिका यासमीन का इंतकाल हो गया था. इस घटना के लंबे समय बाद उन्होंने कुछ दिन पहले ही दूसरी शादी की. इस निकाह में उनके दोनों बच्चे और परिवार के सदस्य मौजूद रहे. आमिर सुबहानी एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं. दोनों बच्चों की सहमति के बाद ही उन्होंने दूसरी शादी की.

भोजपुर के डीएम के रूप में हुई थी पहली पोस्टिंग

आमिर सुबहानी 1987 बैच के बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. आमिर सुबहानी 1987 बैच की यूपीएससी-सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर रह चुके हैं. आमिर सुबहानी 1987 में UPSC में Rank-1 प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं.1993 में पहली बार भोजपुर जिले में डीएम बनकर गए थे, फिर वह 1994 में पटना में जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे. आमिर सुबहानी सबसे अधिक समय तक गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर रहनेवाले नौकरशाह हैं.

सीवान जिले के बहुआरा गांव में लिया था जन्म

1978 बैच के आईएएस और बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं. पांचवी कक्षा में ही उन्होंने IAS बनने का सपना देखा था. सरकारी स्कूल में पढ़कर वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इन्हें किताबों से शुरू से लगाव है. किताबों को पढ़ना इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है. वो बिहार के कई जिलों में डीएम भी रहे हैं. बिहार विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन भी बनाये गये.

आमिर सुबहानी के एक बेटा और एक बेटी है. आमिर सुबहानी फरवरी 2024 में अपनी सेवा से रिटायर हो गए थे, जिसके एक महीने बाद ही नीतीश सरकार ने आमिर सुबहानी को विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बना दिया था.

बिहार के सीवान जिले के एक छोटे से बहुआरा गांव में जन्मे आमिर सुबहानी ने पांचवी क्लास में ही IAS बनने का सपना देखा था। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सुबहानी पढ़ाकू किस्म के थे। वह हरवक्त किताबों में व्यस्त रहते थे। 1987 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया और कलेक्टर बने। आमिर सुबहानी बिहार के कई जिलों में डीएम पद पर रहे और बाद में उन्हें बिहार विद्युत नियामक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया। आमिर सुबहानी सीएम नीतीश के करीबी अधिकारी माने जाते रहे हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!