पुलिस पूछे तो कहना महाकुंभ गए थे…’ पटना से अगवा हुआ युवक बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.अगमकुआं क्षेत्र से अपहृत युवक हरेराम दिवाकर को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर बिहटा से सुरक्षित बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने तीन किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान बेगूसराय के अमित कुमार, मनेर के मनीष राज और मुजफ्फरपुर के अविनाश कुमार के रूप में हुई.
अपराधियों ने युवक के अपहरण के बाद उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.CCTV फुटेज ने काम आसान बनाया किडनैपरों तक पहुंची पुलिस पुलिस ने इस मामले की गहन जांच करते हुए अपराधियों का ठिकाना ट्रेस किया और बिहटा में एक होटल से युवक को मुक्त कराया. घटना 26 फरवरी की देर रात की है, जब अगमकुआं स्थित हाउसिंग कॉलोनी बोर्ड निवासी हरेराम दिवाकर को अगवा कर लिया गया. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिससे अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिली.
पुलिस पूछे तो कहना महाकुंभ गए थे- अपराधी बनाते थे दबाव अपहरण के बाद पीड़ित की पत्नी प्रीति शर्मा नेअगमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आधा दर्जन लोगों के नाम दिए गए थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को अपराधियों की लोकेशन बिहटा में मिली.
इसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने बिहटा के एक होटल में छापेमारी कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि अपराधी पहले हरेराम को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया और फिर बिहटा ले गए. किडनैपर्स ने पीड़ित को धमकाया कि यदि पुलिस पूछताछ करे, तो वह यह कहे कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में गया था, तीन अपराधी गिरफ्तार पैसा लेन-देन का था मामला पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन मोबाइल फोन तथा एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया.
पुलिस ने यह भी बताया कि अपहरण का मुख्य कारण लेन-देन से जुड़ा विवाद था. फिलहाल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.24 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद हुआ युवक इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तत्परता और कुशल रणनीति ने बड़ी भूमिका निभाई. 24 घंटे के भीतर
अपहरणकर्ताओं तक पहुंचकर पुलिस ने न केवल युवक को सुरक्षित बचाया, बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें
दरभंगा में महिला की निर्मम हत्या! गेहूं के खेत में मिला शव
बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कई मामलों में फरार कुख्यात शंभू पासवान और कन्हैया कुमार गिरफ्तार
पकड़ीडीह में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया
भारत को जम्बूद्वीप क्यों कहा जाता हैं?
विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है
मैंने वर्दी छोड़ा परन्तु अब चमड़ी ही खाकी है- शिवदीप लांडे