अररिया के फारबिसगंज में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज शहर में भीषण डकैती हुई है. शहर के मार्केटिंग यार्ड स्थित किराना के दो थोक व्यवसायियों की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. 12 से 14 के संख्या में आये हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने दुकान में मौजूद व्यवसायी व उनके कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लगभग 19 लाख रुपया के डकैती की घटना को अंजाम दिया.
फारबिसगंज में किराना कारोबारी के दुकान में लूट बताया जाता है कि हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने देर शाम शहर के मार्केटिंग यार्ड स्थित किराना के दो थोक प्रतिष्ठान मेसर्स धनराज बालचंद व मेसर्स गौतम भंडार में डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के संदर्भ में शहर के मार्केटिंग यार्ड में अवस्थित मेसर्स धनराज बालचंद किराना के थोक दुकान में मौजूद दुकान के मालिक ललित कुमार राठी व चंदन राठी ने बताया कि देर शाम जब वे अपनी दुकान को बढाने की तैयारी कर रहे थे तभी 12 से 14 के संख्या में हथियारबंद अज्ञात अपराधी पहुंचे. दुकान के कर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की.
व्यवसायी ने बताया कि 5 से 7 अपराधी दुकान के अंदर आये और उन्हें व उनके कर्मियों को गाली गलौज करते हुए हथियार के बल कर दुकान के अंदर बंधक बना लिया और तीन मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर मारपीट करने लगे. अपराधियों ने काउंटर पर रखा हुआ थैला जिसमें लगभग 13 लाख रुपया था वो ले लिया और दुकान का गल्ला खोलकर गल्ला में जो पैसे थे उसे भी ले लिया और चले गए.
पीड़ित व्यवसायी बोले…पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जब उन्होंने मोबाइल मांगा तो अपराधियों ने दो मोबाइल फेंक दिया लेकिन एक मोबाइल अपने साथ लेकर चले गए. पीड़ित व्यवसायी ने आगे बताया कि घटना के समय हथियार से लैश 5 से 06 अपराधी दुकान के बाहर खड़े थे. सभी अपराधी मुंह पर मास्क पहने थे और कुछ दूरी पर बाइक लगाकर रखा था.दूसरे दुकान में लूट के बाद श्मशान की तरफ भागे अपराधी मेसर्स गौतम भंडार थोक किराना दुकान के मालिक गोपाल गुप्ता ने घटना के संदर्भ में बताया कि मेसर्स धनराज बालचंद नामक प्रतिष्ठान में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी हथियारबंद अज्ञात अपराधी उनके दुकान में घुस गये.
उन्हें व उनके कर्मियों को हथियार के बल पर दुकान के अंदर किया और दुकान के गल्ले का ड्रॉल को तोड़कर उसमें रखा हुआ लगभग 06 लाख रुपया लूट लिया. हथियार लहराते हुए अपराधी शमशान घाट के तरफ भाग गए.घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी और पुलिस टीम इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रामपुकार सिंह,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दोनों व्यवसायी से घटित घटना की जानकारी लेते हुए जांच में व अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गये है.
क्या कहते है एसडीपीओ – इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि शहर के मार्केटिंग यार्ड में दो थौक किराना व्यवसाई के प्रतिष्ठान में लगभग एक दर्जन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित विभिन्न बिंदुओं को खंगालते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व पहचान में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े
समय बहुत बलवान होता है : संत डा. स्वामी चिदानंद ब्रह्मचारी
मतदाता शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में करें बढ़ चढ कर मतदान : नेहा सिंह
बिहार सरकार ने IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट