शिवी कम्युनिटी हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
पटना, राजधानी पटना के शिवी कम्युनिटी हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
होली मिलन समारोह का आयोजन मोहाये इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, सिटीजेन केयर ग्रुप, रिलायबल इंडिया के एमडी विनय पाठक और शिवी फाउंडेशन की सचिव श्रीमती मधु मंजरी ने साथ मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी। मौके पर अतिथि के रूप में अयोध्या भरतकुंड के महाराज जी उपस्थित रहे।
इसके अलावा जानीमानी पार्श्वगायिका देवी, निशा उपाध्याय,गोल्डमैन प्रेम सिंह,वीणा मानवी, अंकिता झा, दीपक कुमार,बबीता मिश्रा, डा. अमृता,ब्रहकुमारी से संगीता जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजनबी आाकाश ने किया।
होली मिलन समारोह ने लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्याक्रम का भी आयोजन किया गया जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। कार्यक्रम में देवी, निशा उपाध्याय अभिलाषा सिन्हा, गुड्डु पाठक समेत कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का दि जीत लिया इस अवसर पर विनय पाठक ने कहा कि होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है।
यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। पुराने गिले-शिकवे को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। होली का रंग ऐसा रंग है जिसमें सभी मस्त मगन होकर नाचते और गाते हैं साथी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।
मोहाये इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की एमडी ज्योति सिंह कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। होली, दीपावली, ईद आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर उसे मनाना चाहिए। होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है।
यह भी पढ़े
बभनौली में जन औषधि केन्द्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
बाबा हरिदास श्री कृष्ण गोपाल गौशाल में श्रीमद् भागवत कथा 3 मार्च से प्रारंभ : गोपाल गौस्वामी
मोतिहारी का नामी अपराधी हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार की रखी थी ईनाम
Siswan: कचनार गांव से तीन भैंसे हुई चोरी
पुलिस ने गांजा के साथ दो महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
प्यार में बेवफाई की कहानी सुनाइए, सस्ती चाय पीकर टूटे दिल पर मरहम लगाइए; कहां है ये अनोखी दुकान?
सुपौल के शिव कुमार मोहनका भारत के टॉप 24 ब्यूरोक्रेट्स में शामिल, सीमांचल का बढ़ा गौरव
भतीजे से ‘मोह’ भंग, BSP में घमासान! मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से हटाया
Ram Mandir में बदल गये नियम, रामलला के भक्त जान लें कहां से होगी प्रवेश-निकास
बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
अररिया के फारबिसगंज में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा