कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर पुलिस से खफा,थाने के घेराव का किया ऐलान,शाम तक का दिया अल्टीमेटम,मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पियरका चाचा के नाम से शुमार ओम प्रकाश राजभर अपनी ही पुलिस से बहुत खफा हो गए हैं।थाने का घेराव और प्रदर्शन का ऐलान करते हुए पुलिस अधिकारियों को आज शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया है।ओपी राजभर के प्रदर्शन की जानकारी मिलने से हड़कंप मच गया है।बता दें कि मामला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक पदाधिकारी की पिटाई और दुर्व्यवहार का है।राजभर ने ऐलान किया है कि पुलिस वालों पर एक्शन के लिए सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर प्रदर्शन और घेराव का नेतृत्व करेंगे।
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता अरुण राजभर ने बुधवार को रसड़ा में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और कांस्टेबल शैलेश ने मंगलवार को पार्टी के बांसडीह क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार किया।उनके पिता और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पुलिस को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुधवार शाम तक की मोहलत दी है।अरुण राजभर ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर मंत्री ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बांसडीह से सुभासपा के क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गत चार मार्च को वह बांसडीह तहसील परिसर में थे, तभी एक चार पहिया वाहन ने उनके पैर को कुचल दिया तथा चालक की पहचान उप जिलाधिकारी के सहायक दीपक के रूप में हुई और उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाया।
उमापति का आरोप है कि इसके बाद दीपक ने दारोगा रंजीत विश्वकर्मा को बुलाकर उन्हें पुलिस चौकी भेजा और उनकी पिटाई करवायी।इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने एक बयान जारी करके पुलिस के कथित दुर्व्यवहार की निंदा की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुभासपा नेता उमापति राजभर पर हमला करने और उनका अपमान करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह ने इस विषय में पीटीआई-भाषा को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और निष्कर्ष के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।मंत्री ओपी राजभर के प्रदर्शन करने के ऐलान के बारे में कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : प्रमुख कार्यालय में केक काटकर प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने मनाया जन्मदिन
हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फेंका मिर्च पाउडर
वाहन जांच में मानपुर थानाध्यक्ष पर हमला
भाई के अवैध संबंध का किया विरोध, महिला की हत्या
हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फेंका मिर्च पाउडर
स्टूडियो में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या
फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया चूना, लोन के नाम पर 40 महिलाओं से ठगे लाखों रुपए