सिधवलिया की खबरें : भाजपा कार्यकर्ताओं से पूर्व विधायक ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुंठपुर बीजेपी के पूर्व विधायक व महामंत्री मिथिलेश तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार के शाम महम्मदपुर एक मैरिज हॉल में बैठक की। बैठक मे उन्होंने बताया कि होली का रंग कार्यकर्ताओं के संग कार्यक्रम के तहत बैकुंठपुर विधानसभा के 10000 कार्यकर्ता आपसी भाईचारे का संदेश देंगे। इसके तहत प्रत्येक कार्यकर्ता एक दूसरे से गले मिलेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे। इसके साथ ही भाजपा नए सदस्यों का सदस्यता ग्रहण भी करावेगी।उन्होंने कहा कि 7 मार्च को महम्मदपुर गोविंद में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री भारत सरकार के डॉ राज भूषण चौधरी निषाद, माननीय मंत्री नगर विकास एवम् आवास आवास विभाग बिहार सरकार के जीवेश मिश्रा,भोजपुरी स्टार व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, गायक रितेश पांडेय व राकेश मिश्रा कार्यक्रम मे भाग् लेंगे जिसमे गायक होली गीत प्रस्तुत करेंगे । बैठक मे अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे
अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के जलालपुर कला गाँव मे छापेमारी कर 1.440 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि गिरफ्तार युवक जलालपुर गाँव के सोनू कुमार गिरी के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
कार मे रखे 72.49 किलोग्राम गांजा के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
वाहन चेकिंग के दौरान महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के हरपुर टेंगराही के समीप एन एच 27 पर एक कार मे रखे 72.49 किलोग्राम गांजा बरामद कर कार मे सवार चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि एन एच 27 पर वाहन चेकिंग चल रहा था कि शक के आधार पर पूर्वी चम्पारण की तरफ से आ रही कार को रुकवा कर जाँच की गई
जिसमे 72.49 किलोग्राम गांजा को बरामद कर कार को जप्त किया गया तथा गिरफ्तार कार मे सवार सारण जिले के मांझी थाने के एकडेंगवा गाँव के रवि कुमार व पंकज सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के पियार थाने के पाठशाला बैजनाथपुर गाँव के संदीप कुमार तथा पंजाब के मोहाली जिले के गयारह फेज थाने के एस एस नगर मोहाली के राजेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
स्टूडियो में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में पकड़ी गई खतरनाक महिला नक्सली,फर्जी नाम से कर रही थी नौकरी
कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर पुलिस से खफा,थाने के घेराव का किया ऐलान,शाम तक का दिया अल्टीमेटम,मचा हड़कंप
रघुनाथपुर : प्रमुख कार्यालय में केक काटकर प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने मनाया जन्मदिन
भोजपुर में व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली:सब्जी खरीदने घर से निकले थे शख्स
वाहन जांच में मानपुर थानाध्यक्ष पर हमला