कोइरीगांवा पंचायत आदर्श पंचायत की ओर अग्रसर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। बताया जाता है कि तीव्र गति से आदर्श पंचायत बनने की ओर कोइरिगवां पंचायत अग्रसर है। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर कोइरीगवां पंचायत स्थित है ।वहां पंचायत सरकार भवन निर्माणधीन है।उसके सामने नवनिर्मित आधुनिक सुविधा युक्त अतिरिक्त स्वास्थ उपकेंद्र संचालित है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय कोइरीगांवा अवस्थित है।
जबकि मनरेगा से बनने वाला खेल का मैदान चिह्नित है।इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसके पास में ही स्थानीय बाजार है। जहां मनरेगा से हाट बाजार का निर्माण किया जाना है ।लगभग 200 मीटर की दूरी पर ऐतिहासिक शिव मंदिर अवस्थित है। साथ ही 400 मीटर पर यमुनागढ मंदिर है, जिससे सटे एक वृहत तालाब है जहां निर्मल जल “जल जीवन हरियाली” का परिचायक है। जिसके 2 किनारे पे सीढ़ी घाट निर्मित है।इसका व्यापक सौन्दर्यकारण किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही बकरी पालन मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना अंतर्गत ग्रिल बिल्डिंग, फर्नीचर का कार्य कर स्वरोजगार की ओर गांव अग्रसर है।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श गांव,एक आदर्श पंचायत के मापदंड की कसौटी पर इसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को मुखिया राजकली देवी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। इसका संचालन बीपीएम जीविका नलिनी रंजन झा ने किया। इस मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार, सीओ सरफराज अहमद, मनरेगा पीओ राजेश सिंह, सीआई मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, सभी पंचायतस्तरीय कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शिक्षक नेताओं का सम्मान समारोह किया गया आयोजन
प्रवासी कामगारों के हित के लिए श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल
सिधवलिया की खबरें : भाजपा कार्यकर्ताओं से पूर्व विधायक ने किया बैठक
बाराबंकी जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर अस्पताल और तहसील का किया निरीक्षण