BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ की शादी, अब सुरक्षा की लगा रही गुहार

BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ की शादी, अब सुरक्षा की लगा रही गुहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत BPSC टीचर ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। शादी के बाद परिजनों के दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपने और अपने पति की सुरक्षा की अपील की है। वीडियो में टीचर पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रही है।

बताया जा रहा है कि सुपौल की एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह से भागकर शादी कर ली। जिसके बाद अब उसे धमकी मिल रही है। शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

वीडियो में खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।टीचर ने बताया कि उन्होंने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली।

लेकिन अब कुछ लोग उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति और ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाने की साजिश कर रहे हैं। खुशी कुमारी ने प्रशासन से अपील की है कि उनके और उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। शिक्षिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े

प्रवासी कामगारों के हित के लिए श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल

बच्चों ने कार्ड शीट पर बखूबी उकेरी अपनी प्रतिभाएं

शिक्षक नेताओं का सम्‍मान समारोह किया गया आयोजन

कोइरीगांवा पंचायत आदर्श पंचायत की ओर अग्रसर

Leave a Reply

error: Content is protected !!