दो शातिर चोर गिरफ्तार, 45 लाख रुपए नगद और भारी मात्रा में आभूषण बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस की टीम ने गया जिले से अंतरजिला चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के आभूषण और लाखों रुपए बरामद किये हैं।गिरफ्तार चोरों की पहचान गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले स्व. भीमराव करंडे के पुत्र शिवाजी करंडे और स्व. गंगा प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। फिलहाल गिरफ्तार चोरों से गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पुछताछ कर रही है।
विभिन्न जिलों के आभूषण दुकान को किया जाता था टारगेट,इस संबंध में बुधवार की शाम सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में सोना चांदी के दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को चोरी में उपयोग की गई एक बाइक, एक मोबाइल, कटर मशीन, पेचकस, लोहे के औजार के साथ गिरफ्तार किया गया। बीते दिनों इमामगंज थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए की चोरी की घटना घटित हुई थी।
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान विशेष टीम ने इमामगंज थाना क्षेत्र के अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्य खेसारी खान उर्फ बाबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स शॉप में चोरी की बात स्वीकार किया। उसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस ने कोतवाली थाना के सहयोग से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
स्वर्ण आभूषण को बेचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके ही निशानदेही से दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,भारी मात्रा में आभूषण और लाखों रुपए बरामद गिरफ्तार चोरों के पास से गया पुलिस ने 473.350 किलोग्राम चांदी का सिल्ली एवं निर्मित आभूषण, 45 लाख 10 हजार 100 सौ रुपया नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद दोनों चोरों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
बिहार और झारखंड के 14 थानों की पुलिस को थी तलाश सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोरों ने बिहार के विभिन्न जिलों और झारखंड राज्य समेत 14 थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन सभी जिले की पुलिस पकड़ने के लिए लगातार तलाश कर रही थी।
हालांकि गया जिले से दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ गया, नवादा, जहानाबाद और झारखंड के हंटरगंज थाने में कई अपराधिक मामला दर्ज है।
यह भी पढ़े
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रेड: प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
प्रवासी कामगारों के हित के लिए श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल
बच्चों ने कार्ड शीट पर बखूबी उकेरी अपनी प्रतिभाएं
शिक्षक नेताओं का सम्मान समारोह किया गया आयोजन
कोइरीगांवा पंचायत आदर्श पंचायत की ओर अग्रसर