सिधवलिया की खबरें : दो लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाने की पुलिस ने थाने के डुमरिया मे छापेमारी कर दो लीटर देशी शराब के साथ डुमरिया और हरपुर टेंगराही गाँव के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक एस के सिंह ने बताया कि गिरफ्तार डुमरिया के राजू कुमार व हरपुर टेंगराही के देवेंद्र यादव को न्यायालय मे भेज दिया गया l
सात लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिजली विभाग बरौली के कनीय अभियंता ब्रजनंदन सिंह के बयान पर टोका लगाकर चोरी की बिजली जलाने के आरोप मे सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के खजुरिया एवं हलुआर के सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि खजुरिया के फुलकुमारी देवी, मनकेश्वर सिंह, नागेंद्र तिवारी,कुसुम कली देवी, हलुआर मनीय पर के अम्बिका सिंह, खजूरिया टोला के दिनेश पाण्डेय एवं अम्बिका सिंह के विरुद्ध विजली चोरी के आरोप मे प्राथमिकी के मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है l
यह भी पढ़े
पूर्व मंत्री पंडित गिरीश तिवारी के 126 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
24 घंटे का अखंड अष्टयाम सम्पन्न
जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भड़का विदेश मंत्रालय
बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नि ही बनी क़ातिल
भांजा पत्नि को भगा ले गया तो गुस्से में बहन ( भांजे की माँ ) के हाथ पैर बांध दी भयावह मौत