मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देने के बहाने फोरलेन पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के बागनोचा टोला स्थित पुल के समीप हाइवे पर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान औराई के ही बेदौल के रहने वाले कृष्ण कुमार , सुमित कुमार और जीवाजोर गांव के करण कुमार के रूप में किया गया है.
वहीं, दो अपराधी आनंद कुमार व छोटू कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक फाइटर व बाइक बरामद किया गया है. ये अपराधी सीतामढ़ी फोरलेन पर बेदौल ओपी के समीप लगातार राहगीरों से लूटपाट करता था. इसकी शिकायत एसएसपी सुशील कुमार से भी की गयी थी. उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर को निर्देश दिया था.
इसके बाद से पुलिस टीम लगातार अपराधियों के पीछे लगी थी. गिरफ्तार तीन समेत पांचों अपराधियों के खिलाफ औराई थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, फरार चल रहे दो अपराधी आनंद व छोटू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम का किया गया था गठन: ग्रामीण एसपी ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सीतामढ़ी फोरलेन पर बेदौल ओपी के समीप लगातार लूट व छिनतई की घटनाएं हो रही थी. इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक तक पहुंची थी.
उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. औराई थानेदार राजा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बागनोचा टोला स्थित पुल के समीप एक बाइक पर बैठे तीन अपराधियों को दबोच लिया है. वहीं, दूसरे बाइक पर बैठा दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक घुमा कर भाग निकला. ये अपराधी राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर उनके साथ फोरलेन पर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर उनको फाइटर से मारपीट कर जख्मी भी कर देते थे. पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
यह भी पढ़े
पटना में भीषण हादसा, शराब लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, पब्लिक ने ड्राइवर को दबोचा
पटना में भीषण हादसा, शराब लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, पब्लिक ने ड्राइवर को दबोचा
मुजफ्फरपुर में सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 6 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, दी यह जिम्मेदारी,जानें…
बिहार के भ्रष्ट DTO के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
सीवान की खबरें : डीएम के आदेश पर पदाधिकारियों ने लगाया जनता दरबार
शबरी से द्रौपदी मुर्मू तक का सफर…
ब्रिटेन में खालिस्तानियों के प्रति उदासीनता दिखती है,क्यों?
स्टालिन परिसीमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में क्यों जुटे है?
जयराम कन्या महाविद्यालय में हुआ संगीत के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन