कपड़ा व्यवसायी समेत दो को मारी गोली; अपराधियों ने पहले दुकान पर बम मारा फिर शटर खोलकर ऐसा किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा के एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बीती रात दो बजे अपराधियों का तांडव सामने है। एक कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार और उनके चालक को अपराधियों ने गोली मार दी है। गोली कपड़ा व्यवसायी के सीने में लगने की बात बताई जा रही है। वह चालक के पैर में गोली लगी है। जख्मी कपड़ा व्यवसायी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची एपीएम थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। दुकान में घुसकर गोली मार दी बताया जाता है कि बीती रात करीब कपड़ा व्यवसायी मनोज महथा के पुत्र अमित कुमार सहित उनके चालक अशोक कुमार को दुकान में घुसकर गोली मार दी है। करीब 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले बमबाजी की फिर दुकान शटर खोलकर गोलीबारी की।
उसके बाद दुकान का शटर उठाते हुए अपराधी ने अमित पर गोली चला दी। यह गोली उसके सीने में लगी। वहीं दूसरे अपराधी द्वारा चलाई गई गोली उसके चालक को लगी। जिससे वह गंभीर रुप से ज़ख्मी हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग बाहर निकल आये। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची एपीएम थाना की पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। जबकि शटर में कई गोलियों के निशान मिले है।
सभी अपराधी फरार हो गए घायल व्यवसायी के पिता मनोज महथा में बताया कि बीती रात दो बजे करीब 10 की संख्या में आये अपराधियों ने मेरे दुकान पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद मेरे दुकान के शटर को जबरदस्ती उठाकर मेरे बेटे अमित कुमार और चालक को गोली मार दी है। ग्रामीणों की जुटती भीड़ को देखते हुए सभी अपराधी फरार हो गए। मेरे बेटे और चालक का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
एपीएम थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते घटना स्थल से घायल व्यवसायी अमित कुमार को परिजनों के कहने पर निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। दुकान के शटर में भी गोलियों के निशान मिले है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, 473 किलो चांदी और 45 लाख नगद बरामद
मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देने के बहाने फोरलेन पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
भागलपुर में बैक-टू-बैक चार धमाके, तीन सिलेंडर और एक बाइक टंकी में ब्लास्ट; बुझ गया
पिस्टल चोरी मामले में दारोगा सस्पेंड, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा