अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, 473 किलो चांदी और 45 लाख नगद बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की गया पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 473.350 किलोग्राम चांदी, 45.10 लाख रुपये नगद, दो मोबाइल और एक डीवीआर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ जारी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने की है।सिटी एसपी ने बताया कि तीन दिन पहले गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में इसी गिरोह के तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दीं, जिसके आधार पर गया और आसपास के जिलों में इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई।
इस टीम में विष्णुपद और कोतवाली थाना प्रभारी, तकनीकी शाखा के अधिकारी और नवादा पुलिस के कर्मी शामिल थे,गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी। जांच में पता चला कि यह गिरोह नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में भी ज्वेलरी शॉप में चोरी कर चुका है। इसके बाद हिसुआ थाना पुलिस, विष्णुपद और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर चोरी के गहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया,संतोष कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले शिवाजी करंडे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक स्थित स्वर्णगंगा ज्वेलरी शॉप पर छापेमारी की गई, जहां से चोरी के माल को खरीदने वाले राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
दुकान की तलाशी और वीडियोग्राफी के दौरान 473.350 किलोग्राम चांदी, 45.10 लाख रुपये नगद, दो मोबाइल और एक डीवीआर बरामद किया गया।पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए अपराधी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इन पर गया, नवादा, वजीरगंज, टेहटा, गुरुआ और हंटरगंज थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह का नेटवर्क सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देने के बहाने फोरलेन पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
भागलपुर में बैक-टू-बैक चार धमाके, तीन सिलेंडर और एक बाइक टंकी में ब्लास्ट; बुझ गया
पिस्टल चोरी मामले में दारोगा सस्पेंड, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा