पति के साथ घर लौट रही महिला को अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल महिला थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी नसमुद्दीन शाह की पत्नी नसीमा खातून है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नसमुद्दीन शाह और उनकी पत्नी नसीम सीवान से शुक्रवार की संध्या तकरीबन 5:00 बजे अपने गांव मुस्तफाबाद के लिए बाइक से लौट रहे थे. वे लोग पचपकड़िया गांव के समीप पहुंचे थे. कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक नसीमा को गोली मार दी.
गोली नसीम को सिर में लग गयी. पति और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस कर रही है मामले की जांच इधर घटना की सूचना जैसे ही जीबी नगर पुलिस को लगी थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
जहां उन्होंने मामले की जांच की. वही स्थानीय लोगों से गोलीकांड की जानकारी लेने की कोशिश की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
विधान सभा बनी नई परम्परा की गवाह, शोक प्रस्ताव में विधायकों के साथ खड़े हुए अधिकारी, पत्रकार और दर्शक
उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव