अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय, अमनौर के संगोष्ठी कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन “महिला सशक्तिकरण : कितना सच, कितना झूठ” विषय पर किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ।

प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पुष्पराज गौतम जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में स्त्री मुक्ति को वैश्वीक पटल पर परिभाषित करते हुए नारी सशक्तिकरण के सूत्र को भारतीय परम्परा के साथ जोड़ते हुए कहा कि “नारी को संविधान प्रदत अधिकारों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीयता के आधार पर व्यावहारिक जीवन में उतारना होगा। मुक्त करो नारी को जननि सखि प्यारी को।

जैसे पंक्तियों द्वारा प्राचार्य ने अपनू अध्यक्षीय वक्तव्य को समाप्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी हिन्दी विभाग के आचार्य डॉ. रणजीत कुमार ने साहित्य के संदर्भ में स्त्री-विमर्शमूलक प्रसंगों को उद्धृत किया। उन्होंने दिनकर के अर्धनारीश्वर एवं प्रसाद के कामायनी तथा निराला की राम की शक्तिपूजा के आधार पर नारी संचेतना एवं इसके उन्नयन की बात कही। नारी तुम केवल श्रद्धा हो विश्वास रजत नग पग तल में पीयूष श्रोत सी बहा करो जीवन के सुंदर समतल में।

 

इस सत्र में पूर्व प्रभारी प्राचार्य परवेज अहमद, कार्यक्रम पदाधिकारी श्री गौरव मिश्रा, डॉ. राजू बैठा, डॉ. रविरंजन कुमार शर्मा ने भी अपने अपने नारी कल्याण संबंधित विचार को प्रकट किये। वहीं दूसरा सत्र छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों के अधिनस्थ संचालित हुआ। हिन्दी विभाग की राखी कुमारी,खुशी कुमारी, दीनबंधु कुमार, अंग्रेजी विभाग की यास्मिन तारा इत्यादि ने इस सत्र को संचालित करते हुए महिला सशक्तिकरण : कितना सच कितना झूठ विषय पर अपने अपने अनुभवों के आधार पर विचार प्रकट किये।

 

इस कार्यक्रम में अम्पु कुमारी, आशु कुमारी, ज्योति कुमारी इत्यादि पच्चास से अधिक स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं इस दौरान कविता, लोक गीत एवं हास्य के प्रसंगों द्वारा छात्राओं ने खूब तालियां बटोरे। कार्यक्रम का समापण धन्यवाद ज्ञापण से हुआ। अबला नारी हाय तुम्हारी यही कहानी। आंचल में है दुध आंखों में है पानी।

यह भी पढ़े

दिल्ली की 10 पर्सेंट महिलाओं को भी नहीं मिलेगा लाभ:संजय सिंह

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा-दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा मेरी है,सरकार द्वारा उठाए कदमों को गिनाया

चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान*

मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत गिरफ्तार, पीओके में ली थी ट्रेनिंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!