सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
सुलह एवं समझौता के आधार पर 1580 मामलों का किया गया निष्पादन
-दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह व अन्य
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शनिवार को किया गया।
मौके पर उपस्थित पक्षकारों को सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन करने को कहा गया। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा की सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों का निशुल्क निष्पादन कराकर अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचें। मौके पर पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव
कुमार पांडेय, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार पांडेय ,राकेश कुमार पांडेय ,अमित कुमार पांडेय , जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी विकास कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला, अधिवक्ता बलवंत कुमार, समेत सभी न्यायिक प्राधिकारी उपस्थित थे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों के निष्पादन के लिए चौदह न्यायिक बेंच बनाए गए थे।जिसमे कुल 1580 मामलों का निष्पादन किया गया।
यह भी पढ़े
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
दिल्ली की 10 पर्सेंट महिलाओं को भी नहीं मिलेगा लाभ:संजय सिंह
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा-दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा मेरी है,सरकार द्वारा उठाए कदमों को गिनाया
चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान*
मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत गिरफ्तार, पीओके में ली थी ट्रेनिंग