कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में होगा 1008 कुण्डीय शिव शक्ति जन कल्याण महायज्ञ

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में होगा 1008 कुण्डीय शिव शक्ति जन कल्याण महायज्ञ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

1008 कुंडी महायज्ञ के मोहनलाल बडोली होंगे मुख्य यजमान

श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली,पूर्व मंत्री सुभाष सुधा नें किया कन्या पूजन और हवन के साथ संकल्प। स्वामी हरिओम जी महाराज नें किया अग्नि प्रज्ज्वलन

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र केशव पार्क में 18 से 27 मार्च तक प्रात:स्मरणीय परम् पूज्य सद्गुरुदेव श्री श्री 1008 स्वामी हरिओम जी महाराज त्रिपुरा शक्तिपीठ मनीकुट वाले के सानिध्य में आयोजित 102वाँ 1008 जन कल्याण कुण्डीय शिव शक्ति महायज्ञ होगा आज महिला दिवस पर शक्ति दिवस पर शक्ति का पूजन करके बीजेपी प्रदेशध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, एबिवीपी संगठन मंत्री श्री निवासन जी एंव साधु संत, महंत एंव समस्त गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में अग्नि पूजन एंव कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

इस मौके पर स्वामी हरि ओम जी महाराज नें बताया कि यज्ञ का उदेश्य भारतवर्ष को विश्व गुरु और समस्त मानव जाति का कल्याण है। उन्होंने उपस्थितो को यज्ञ से जुड़कर पुण्य का भागी बनने का आह्वान किया. कि मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि यज्ञ से पुनीत और पवित्र कर्म कोई दूसरा नहीं हैं।

उन्होंने 1008 कुण्डीय जन कल्याण शिव शक्ति महायज्ञ के लिये शक्ति पूजन एंव कन्या पूजन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सुभाष सुधा नें कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र गीता, कर्म और ज्ञान की धरती है. स्वामी हरिओम जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित जन कल्याण शिव शक्ति महायज्ञ भव्य और ऐतिहासिक होगा. उन्होंने अपने बेटे साहिल सुधा और पत्नी उमा सुधा के साथ शक्ति पूजन में भाग लिया।

इस अवसर पर श्री मोहन लाल बड़ौली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह परिवार सुभाष सुधा पूर्व मंत्री सह परिवार,श्रीमती उमा सुधा,डीडी शर्मा,श्रीनिवास ,मुकेश ,सुनील भारद्वाज,साहिल सुधा,तुषार सैनी,हरपाल लुखी जी, दीपक चौहान,राजेश मुदगिल,राहुल राणा एडवोकेट लुखी,विक्रम कोका,कृष्ण पांचाल, अभिषेक जिंद,नरेश बिशनगढ़, रघुबीर बिशनगढ़, किरण,नीलम,अन्य अनेक सनातन प्रेमी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!