डकैती मामले में हथियार, कारतूस व 70 हजार रुपये के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

डकैती मामले में हथियार, कारतूस व 70 हजार रुपये के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अररिया गत 28 फरवरी की संध्या में फारबिसगंज स्थित बाजार समिति में दो किराना व्यवसायी की दुकान में अज्ञात एक दर्जन अपराधियों ने हथियार से लैश होकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने पूर्व छापेमारी में छह अपराधियों को पकड़ा गया था. वहीं पुनः दो अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है.

इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी फारबिसगंज के वार्ड संख्या 05 निवासी ललित कुमार राठी पिता स्व रामेश्वर लाल राठी के धनराज बालचंद नामक किराना दुकान में आये 10 से 12 को संख्या में अज्ञात अपराधियों ने दुकान के गल्ला से 16 लाख रुपये व मेसर्स गौतम भंडार नामक दुकान से छह लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.

 

उक्त कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की रकम की बरामदगी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में फारबिसगंज, सिमराहा व रानीगंज थानाध्यक्ष, सहित डीआइयू की टीम के साथ एसआइटी का गठन किया गया. वहीं इस घटना में शामिल छह अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. साथ ही एसआइटी द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर डकैती घटना में शामिल दो अन्य अपराधी सिमराहा थाना क्षेत्र से मो आशिक व रानीगंज थाना क्षेत्र से मो कादिर को घटना में प्रयुक्त हथियार में 02 कट्टा, 01 देसी पिस्टल, 02 मैगजीन, 09 कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 बाइक सहित लूट की रकम में से 70 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सिमराहा से गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट की रकम में 70 हजार रुपये बरामद
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सिमराहा से गिरफ्तार अपराधी का सिमराहा थाना में कांड संख्या 64/25 दर्ज किया गया है. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 113/25 में गठित एसआईटी टीम द्वारा फारबिसगंज थाना अंतर्गत हुई डकैती की घटना में मिली गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधी सिमराहा का मदारगंज निवासी मो आशिक (24) पिता मो अबू रहीम है. जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया तो उक्त अपराधी के पास से 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मो आशिक के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटी गई रकम में से 70 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में सिमराहा थाना अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है.गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस बल पर चलायी गोली

रानीगंज से गिरफ्तार दूसरे अपराधी को एसआइटी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें रानीगंज के जगता पलार निवासी मो कादिर (29) पिता मो गफ्फार को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान उक्त अपराधी द्वारा गिरफ्तारी से बचाव में पुलिस बल पर फायरिंग भी की. लेकिन पुलिस बल ने हमले को नाकाम करते हुए मो कादिर को अवैध हथियार ( कट्टा) के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से 01 कारतूस, 01 खोखा व लूट की रकम से इनके द्वारा खरीदी गयी 01 एंड्रायड मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है.

 

इसको लेकर रानीगंज थाना में 94/25 कांड दर्ज किया गया है व पुलिस टीम पर हमला के आरोप में घटना में घायल सिपाही के आवेदन के आधार पर रानीगंज थाना अंतर्गत पृथक कांड भी दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें मो कादिर का रानीगंज थाना कांड संख्या 97/28, 376/24 व नरपतगंज थाना में कांड संख्या 573/24 पूर्व से दर्ज है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटे गए रुपये की बरामदगी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में फारबिसगंज थानाध्यक्ष पुनि राघवेंद्र कुमार सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष पुनि प्रेम कुमार भारती, रानीगंज थानाध्यक्ष पुनि रविरंजन सिंह, फारबिसगंज के अपर थानाध्यक्ष पुअनि आदित्य किरण, पुअनि राजनंदनी सिन्हा, पुअनि राजा बाबू, पुअनि अमित राज व डीआईयू टीम सहित संबंधित थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे.

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :   भोजपुरी मंडल द्वारा सम्मान सह होली मिलन समारोह आयोजित

प्रमुख खबरें : एक लाख का इनामी बदमाश कदीम उर्फ असद खान फाती पुलिस एनकाउंटर में मारा गया

सीवान की खबरें : मोटरसाइकिल से विदेशी शराब बरामद 

खेत में बने झोपड़ी में लगी रहती थी भीड़, शाम में आते थे बड़े-बड़े लोग, दिन में पहुंची पुलिस तो खुली रह गई आंखें

बिहार में 108 एएसपी और डीएसपी सहित 2 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, नई सूची जारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!