भेल्दी: करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मक्के के खेत में काम करने गए दंपति की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय शंकर महतो और उनकी पत्नी रुक्मणी देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शंकर महतो मंगलवार को ही केरल से अपने गांव लौटे थे ताकि होली का त्योहार मना सकें। बुधवार को वे अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गए थे। खेत के पास जंगली जानवरों से फसल की रक्षा के लिए बिजली का तार बिछाया गया था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। अचानक दोनों विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े।
जब गांववालों ने उन्हें खेत में पड़ा देखा, तो तुरंत उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। होली की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं।मृतक दंपति के दो बेटियां सोनाली और प्रिया तथा एक आठ वर्षीय बेटा सौरभ है।
अब तीनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया, जिससे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
दरोगा रहते मर्डर किया, DSP बनने के बाद मिली सजा