अपनापन का सीख देता होली – डा कृष्ण
होली से समरसता की शिक्षा मिलती है- मुखिया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के अकोल्ही पंचायत मेँ होली मिलन का समारोह स्थानीय मुखिया मनोज मांझी के सौजन्य से मनाया गया जिसमें काफ़ी संख्या मेँ पंचायत वासियों ने भाग लिया तथा एक दूसरे को अबीर लगाया.
जनसुराज के जिला मुख्यप्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि कि होली अपनापन का सीख देता है तथा आपसी भाईचारे को कायम कर जीवन में आनन्द व उल्लास भर देता है । उन्होंने कहा कि यह त्योहार सनातन परंपरा को जीवंत रखते हुए सच्चाई का सन्देश देता है.
स्थानीय मुखिया मनोज मांझी ने कहा कि होली से समरसता की शिक्षा मिलती है तथा हिन्दू एक परम्परा है जो सभी प्राणियों में शांति व सद्भाव लाने में विश्वास करता है,होली इसका बेहतर नमूना है जो जीवन में खुशी ही खुशी देता है । उन्होंने कहा कि हिन्दू का त्योहार सदियों से शांति व प्रेम का संदेश देने का काम करते आ रहा है जिसे बरकरार रखना हम सबका कर्तव्य व नैतिक जिम्मेदारी है.
होली भोज का भी आयोजन था जिसमें काफ़ी संख्या मेँ पंचायत वासी उपस्थित थे.
डा सतीश कुमार, विजय श्रीवास्तव,डा रामा जी सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, टुनटुन श्रीवास्तव,सभापति सिंह,विश्वामित्र दूबे,ध्रुव सिंह, जवाहर राम,कृष्ण पासवान, ललन चौहान,पासपति कुशवाहा, अच्छे लाल कुशवाहा,सुदामा यादव, रितेश यादव, बुलेना राम, अमीरका राम, बब्लू चौरसिया, नंद लाल यादव, सोनु कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
बीडीओ ने सरकारी विद्यालयों का किया निरीक्षण, एमडीएम खाने को चखा
भेल्दी: करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
सीवान की खबरें : आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
दरोगा रहते मर्डर किया, DSP बनने के बाद मिली सजा