सिधवलिया (गोपालगंज) की प्रमुख ख़बरें……………
श्रीनारद मीडिया सिधवलिया (गोपालगंज)
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के झझवा गाँव मे छापेमारी कर 43.2 लीटर अंग्रेजी तथा 5 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि झझवा का शराब बेचने का आरोपी प्रकाश महतो के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने परसौनी नट टोली मे छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया एवं पुलिस को देखकर शराब बेचने का आरोपी भागने मे सफल हो गया l जमादार गोपाल प्रसाद यादव ने बताया कि परसौनी नट टोली के फरार आरोपी गणेश नट क्रए विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
सिधवलिया थाने की पुलिस ने झझवा गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि झाझवा के भरत राम एवं सुग्रीव कुमार को न्यायालय मे भेज दिया l
- यह भी पढ़े………….
- विश्व किडनी दिवस पर डा. आशीष अनेजा ने आमजन को किया जागरूक
- गोबर पीने तक का ज्ञान दे रहे हैं नेता लोग- डा. सत्यवान सौरभ
- थानेसर में अब ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी चंहुमुखी विकास : सुभाष सुधा