आदेश में अंगदान व प्रत्यारोपण विषय पर सेमिनार सफलता से संपन्न
श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक हरियाणा
मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में अंगदान और प्रत्यारोपण विषय पर सेमिनार सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस सेमिनार में विशेष तौर पर पी.जी.आई. से पहुंचे डा. विपिन कौशल ने अंगदान और प्रत्यारोपण को लेकर गहनता से चर्चा की और इस विषय पर लोगों को भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अंगदान और प्रत्यारोपण एक शल्य विधि है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति के विफल अंग को किसी अन्य व्यक्ति के स्वस्थ अंग से बदला जाता हैै।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी मृत्यु से पहले स्वैच्छा से अंगदान करने का संकल्प लेते हैं और अंग दान के माध्यम से जिंदगी और मौत में जुझ रहे व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इसके अलावा पी.जी.आई से पहुंचे डा. काजल जैन, डा. आशीष शर्मा, डा. पारूल गुप्ता, डा. नवदीप बंसल, सरयू डी. मादरा ने भी अंगदान व प्रत्यारोपण को लेकर विशेष बातचीत की और कहा कि लोगों को अंगदान की दिशा में आगे बढऩा चाहिए क्योंकि यह भी मानवता व भलाई के साथ-साथ पुण्यात्मक कार्य भी है।
आदेश के प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने कहा कि अंगदान आज के समय की जरूरत है और अगर कोई स्वैच्छिक अंगदान करता है तो इससे समाज के ही किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि आमजन में अंगदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
डा. गुणतास सिंह गिल ने अंगदान विषय पर विशेष जानकारी उपलब्ध करवाने व जनता को जागरूक करने के लिए पी.जी.आई . से पहुंचे सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर डी.एम.एस. डा. नरेश ज्योति भी मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े………….
- गोविंदानंद आश्रम में फूलों की होली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
- हसनपुरा में हुआ मटका फोड़ होली का आयोजन।
- 16 मार्च को होगा पीपीसी जौनपुर का होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन