बिहार के सीवान में हनुमान भक्तों पर हमला, क्षेत्र में भारी तनाव

बिहार के सीवान में हनुमान भक्तों पर हमला, क्षेत्र में भारी तनाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में यज्ञ का प्रचार-प्रसार कर रहे हनुमान भक्तों पर मस्जिद के पास असमाजिक लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के लोग कलश यात्रा और यज्ञ के प्रचार-प्रसार के लिए बड़हरिया थाना क्षेत्र के इज़माली गांव में जा रहे थे. इसी दौरान ये लोग चंदा भी मांग रहे थे. आरोप है कि दूसरे पक्षों द्वारा चंदा मांगने वालों पर पथराव कर दिया गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.

घटनास्थल पर पुलिस ने लोगों को समझाया

घटना की सूचना के बाद सिवान के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं. घायलों ने आरोप लगाया है कि गांव के दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल से ऐलान कर भीड़ को उकसाया गया, जिसके बाद उन पर हमला कर दिया गया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और गोपालगंज तथा सिवान जिले की पुलिस भारी संख्या में गांव में तैनात है. पुलिस का दावा है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से घूमकर पचरुखी यज्ञ का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. जब सभी व्यक्ति बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे तो वहां उपस्थित कुछ शरारती तत्वों द्वारा मारपीट की जाने लगी. मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!