बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला 90 की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे रविवार को बम विस्फोट हुआ. जिसमें कम से कम 7 अधिकारियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. हालांकि बलूच आर्मी का दावा है कि हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है. स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोट से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमले की बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने निंदा की है.
हमले के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी के हाथ होने के संकेत
संदेह है कि प्रतिबंधित ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने यह हमला किया. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया.
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और कम आबादी वाला प्रांत
तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है. बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है.
- यह भी पढ़े………..
- कुरुक्षेत्र धाम के केशव पार्क में 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ 18 से
- पाकिस्तान में हाफिज सईद के मरने की खबर