आरा में इनामी बदमाश समेत 3 युवकों को अपराधियों ने मारी गोली, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के आरा जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के पास हथियारबंद अपराधियों ने तीन दोस्तों को गोली मार दी. जिसमें से एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के घर होली खेलने के लिए जा रहे थे, इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवाकर तीनों को गोली मार दी.
मृतक सिकंदर टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला, बिंद टोली का निवासी है. वो बाइक और मोबाइल लूट के आरोप में फरार चल रहा था. उसके पहले के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी थी.आपसी रंजिश में हुई हत्या टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय के मुताबिक पूर्व की आपसी रंजिश में घटना घटित हुई है.
बिंद टोली क्षेत्र के दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिन्हित कर लिया है. वहीं घायलों में बिंद टोली निवासी राम देव यादव का 18 वर्षीय पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल और कन्हैया राम का 20 वर्षीय पुत्र दसई राम शामिल है.दोनों के पैर और गर्दन के भाग में गोली लगी है. उजियार टोला निवासी 19 वर्षीय अजय शंकर उर्फ सिकंदर के सिर में तीन गोलियां मारी गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई.कोल्डस्टोरेज के पास गोलियों की हुई बौछार
गोली लगने से घायल युवकों ने बताया कि वो तीनों दोस्त रात में होली खेलने के लिए अन्य दोस्तों के घर जा रहे थे. तभी मीरगंज कोल्डस्टोरेज के पास हथियारबंद लोगों ने अचानक उनपर गोलियों से हमला कर दिया. सूचना मिलने के बाद टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.पुलिस घायलों के परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़े
तनिष्क शोरूम लूट कांड : तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त
बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला 90 की हुई मौत
मशरक की खबरें : होली में अबीर खेलने रिश्तेदारी जा रहे बाइक सवार की मौत, एक घायल