2024 – 28 ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर का प्रायोगिक परीक्षा न होने से छात्र-छात्राएं हुए परेशान – अमित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सामाजिक संगठन भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्नातक सत्र 2024-28 की प्रायोगिक परीक्षा जो आज से आयोजित होने वाली थी। उसके ना होने से चिल्लाती धूप में छात्र-छात्राओं को मायूसी के साथ घर लौटना पड़ा।
परीक्षा न होने का कारण स्पष्टता के साथ कोई नहीं बताया। छात्रों को कल प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया है।यह छात्रों के साथ आर्थिक मानसिक और शारीरिक शोषण है। जब तक तैयारी पूरी नहीं हुई थी तब तक प्रायोगिक परीक्षा की तारीख मुकम्मल करने की क्या जरूरत थी।
उन्होंने जेपीयू प्रशासन खासकर के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्र को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया। अमित नयन ने कहा कि जब तक तैयारी पूरी नहीं थी तब तक एग्जामिनेशन डेट देने का क्या औचित्य है। आगे ऐसी लापरवाही नहीं हो इसका ख्याल परीक्षा नियंत्रण महोदय को रखना चाहिए।
यह भी पढ़े
परिसीमन 2026 में नहीं, 2031 कराया जाए – दक्षिण राज्य
सिसवन की खबरें : एसपी ने चैनपुर थाना का किया निरीक्षण
अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह
अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह